मुआवजे के लिए किसानों का धरना जारी

नारनौल से कुरुक्षेत्र तक बनने वाले नेशनल हाईवे 152 डी के भूमि अधिगृहीत भूमि के मुआवजे के लिए नौ गांवों के किसानों का धरना जींद-रोहतक मार्ग पर किलाजफरगढ़ गांव के पास लगातार छठे दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 08:27 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 08:27 AM (IST)
मुआवजे के लिए किसानों का धरना जारी
मुआवजे के लिए किसानों का धरना जारी

संसू, जुलाना : नारनौल से कुरुक्षेत्र तक बनने वाले नेशनल हाईवे 152 डी के भूमि अधिगृहीत भूमि के मुआवजे के लिए नौ गांवों के किसानों का धरना जींद-रोहतक मार्ग पर किलाजफरगढ़ गांव के पास लगातार छठे दिन भी जारी रहा। धरने में किलाजफरगढ़, बुढ़ाखेड़ा, अकालगढ़, लजवानां कलां, फतेहगढ़, लजवानां खुर्द, सिरसा खेड़ी नंदगढ़, हथवाला गांवों के किसानों ने भाग लिया। धरने की अध्यक्षता राजकुमार बुढ़ाखेड़ा ने की।

धरने पर किसानों को संबोधित करते हुए राजकुमार लाठर ने कहा कि सरकार किसानों के हकों के साथ खिलवाड़ कर रही है। किसानों की जमीन को औने पौने दामों पर अधिग्रहण कर उनके पेट पर लात मारने का काम कर रही है। किसान के लिए भूमि ही सब कुछ होती है। भूमि के अधिग्रहण के बाद किसान के परिवार पर आर्थिक संकट छा जाता है। किसान की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरंत समाधान करना चाहिए। इस मौके पर राजेंद्र, नरेंद्र, राजकुमार, मंजीत, सुनील, अनिल, अमीर सिंह, कृष्ण आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी