लुदाना-मोरखी रेलवे अंडरपास के पास किसानों का दूसरे दिन भी धरना जारी

जींद-सोनीपत रेलवे लाईन के नीचे बने लुदाना-मोरखी रेलवे अंडर पास में भरे पानी से नाराज किसानों व आसपास के गांवों के लोगों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 06:40 AM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 06:40 AM (IST)
लुदाना-मोरखी रेलवे अंडरपास के पास किसानों का दूसरे दिन भी धरना जारी
लुदाना-मोरखी रेलवे अंडरपास के पास किसानों का दूसरे दिन भी धरना जारी

संवाद सूत्र, पिल्लूखेड़ा: जींद-सोनीपत रेलवे लाईन के नीचे बने लुदाना-मोरखी रेलवे अंडर पास में भरे पानी से नाराज किसानों व आसपास के गांवों के लोगों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। सफीदों हलका कांग्रेस विधायक सुभाष देशवाल गांगोली ने भी इस धरने को अपना सर्मथन देने की बात कही है। सोमवार को हलका विधायक सुभाष देशवाल गांगोली ने कहा कि चंडीगढ़ से लौटने के बाद वो अपना सर्मथन देने के लिए स्वयं धरना स्थल पर पहुंचेंगे और इस धरने में शामिल भी होंगे। विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि इस रेलवे अंडरपास के पानी में लोग डूब कर अपनी जान गवां रहे हैं, लेकिन विभाग व सरकार इस समस्या की और कोई ध्यान नहीं दे रही। सुभाष गांगोली ने कहा कि कई वर्षो से पानी भर जाने के कारण यह मार्ग बंद पड़ा हुआ है। किसानों व वाहन चालकों के लिए यह मार्ग खासा परेशानी पैदा कर रहा है। इसके बाद भी आज तक सरकार व विभाग इस समस्या का कोई हल नहीं निकाल पाया है। विधायक सुभाष गांगोली ने सरकार से जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान करने की मांग उठाई है। सोमवार को इस धरने में आस-पास के गांवों के ग्रामीणों का सर्मथन देने का सिलसिला शुरू हो गया है। धरने पर बैठे महेंद्र मलिक गांगोली, जगबीर लुदाना व सुनील का कहना था कि जब तक सरकार व विभाग उनकी इस समस्या का समाधान नहीं करता यह धरना ऐसे ही जारी रहेगा। धरने पर बैठे लोगों ने सरकार व विभाग को चेताते हुए कहा कि यदि 19 फरवरी तक उनकी इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे 20 फरवरी से अपना रेल रोको आंदोलन शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी