सीसीटीवी कैमरों की नजर में ईवीएम और वीवीपैट

अर्जुन स्टेडियम में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की कड़ी सुरक्षा की गई है। तीन लेयर की सुरक्षा के अलावा सीसीटीवी कैमरों लगाए गए है और इन कैमरों का कंट्रोल लघु सचिवालय में बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 10:35 AM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 10:35 AM (IST)
सीसीटीवी कैमरों की नजर में ईवीएम और वीवीपैट
सीसीटीवी कैमरों की नजर में ईवीएम और वीवीपैट

जागरण संवाददाता, जींद : अर्जुन स्टेडियम में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की कड़ी सुरक्षा की गई है। तीन लेयर की सुरक्षा के अलावा सीसीटीवी कैमरों लगाए गए है और इन कैमरों का कंट्रोल लघु सचिवालय में बनाया गया है। रविवार रात को ही रिटर्निंग अधिकारी की देखरेख में स्ट्रांग रूम का मुख्य दरवाजे को बंद कर दिया था और अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इसके बाद स्ट्रांग रूम के मुख्य गेट व आसपास केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके बाद जिला पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया। इसके अलावा रिटर्निंग अधिकारी प्रतिदिन स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी