जींद में बिजली कर्मचारियों ने बैठक में यूनिट की रखी रूपरेखा

संवाद सूत्र नरवाना सब डिवीजन कार्यालय के प्रांगण में एचएसईबी वर्कर यूनियन संबंधित हरियाणा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 08:17 AM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 08:17 AM (IST)
जींद में बिजली कर्मचारियों ने बैठक में यूनिट की रखी रूपरेखा
जींद में बिजली कर्मचारियों ने बैठक में यूनिट की रखी रूपरेखा

संवाद सूत्र, नरवाना : सब डिवीजन कार्यालय के प्रांगण में एचएसईबी वर्कर यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ नरवाना यूनिट कार्यकारिणी की बैठक यूनिट प्रधान राजबीर ढिल्लों की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन यूनिट सचिव कर्मवीर ने किया। बैठक में मुख्य रूप से राज्य के वरिष्ठ उप प्रधान कृष्ण नैन ने अपने विचार रखे। बैठक का एजेंडा नरवाना यूनिट के पेंडिग कार्यों पर विचार विमर्श करना, किसान आंदोलन को पूर्णतया समर्थन करना व यूनियन की मजबूती के लिए आगामी गतिविधियां तैयार करने को लेकर रहा। यूनिट की मीटिग में पांचों सब यूनिट के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर रमेश खान, रवि नैन, राजेश नैन, अमित संधू, दिलबाग श्योकंद, नरेंद्र शर्मा, राजकुमार मलिक, अशोक बिसला, महावीर, सुखबीर नैन, उदयवीर, कृष्ण कुंडु आदि मौजूद रहे।

निश्शुल्क अंग प्रत्यारोपण शिविर के लिए बाबा गैबी साहब के महंत को दिया निमंत्रण

नरवाना : नारायण सेवा संस्थान शाखा के तत्वावधान में 7 जनवरी को लगने वाले निश्शुल्क अंग भेंट शिविर हेतु बाबा गैबी साहिब के महंत अजय गिरी महाराज को निमंत्रण देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। शाखा प्रभारी धर्मपाल गर्ग व साहिल बधवा ने संयुक्त रूप से कहा कि गांव लौन के सरपंच ईश्वर सिंह के माध्यम से उन्हें 18 मरीजों की सूची प्राप्त हुई है। उन्होंने शहर के साथ-साथ ग्रामीणों को भी इस शिविर हेतु सूची सौंपने की अपील की, ताकि हर जरूरतमंद को इस शिविर का लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि हमें शिविरों में जांच का फायदा उठाना चाहिए। इससे हमारे पैसे कभी बचत होती है और समय की भी बचत होती है।

chat bot
आपका साथी