अच्छे प्रत्याशी संसद में भेजें

हमारा सबका कर्तव्य है कि अपने क्षेत्र से अच्छे और योग्य प्रत्याशी को चुनकर संसद में भेजें। इससे देश का समुचित विकास होगा और दुनिया के विकसित देशों के बराबर खड़ा हो सके।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 10:16 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 10:16 AM (IST)
अच्छे प्रत्याशी संसद में भेजें
अच्छे प्रत्याशी संसद में भेजें

हमारा सबका कर्तव्य है कि अपने क्षेत्र से अच्छे और योग्य प्रत्याशी को चुनकर संसद में भेजें। इससे देश का समुचित विकास होगा और दुनिया के विकसित देशों के बराबर खड़ा हो सके। मैं पहली बार लोकसभा चुनाव में वोट डालूंगी, जिसको लेकर काफी खुश हूं। सभी बेटियों के मां-बाप से आह्वान करती हूं कि 18 साल की होते ही अपनी बेटी का वोट जरूर बनवाएं। अकसर लड़की का वोट शादी के बाद ही बनवाते हैं, जो गलत है।

सिमरन, छात्रा, हिदू कॉलेज, जींद

अपने मत का करें सदुपयोग

हमारा लोकतंत्र 18 साल की उम्र होने पर वोट का अधिकार देता है। इस अधिकार का हमें सदुपयोग करना चाहिए। मैं पहली बार वोट डालूंगी, जिसको लेकर काफी उत्साहित हूं। किसी पार्टी या क्षेत्र की न सोच कर योग्य उम्मीदवार को वोट दूंगी, जिसकी साफ छवि हो और वह शिक्षित हो। जो संसद में उनकी आवाज को अच्छे से उठा सके और क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं पर जोर दे।

प्रीति, छात्रा, हिदू कॉलेज, जींद।

chat bot
आपका साथी