बाग लगाने पर प्रति एकड़ 8 हजार रुपये सब्सिडी

जिला उद्यान विभाग की ओर से उचाना की ब्राह्मण धर्मशाला में बाग लगाओ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. पंवार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि अध्यक्षता जिला उद्यान अधिकारी डॉ. बीरेन्द्र हुड्डा ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 10:25 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 10:25 AM (IST)
बाग लगाने पर प्रति एकड़ 8 हजार रुपये सब्सिडी
बाग लगाने पर प्रति एकड़ 8 हजार रुपये सब्सिडी

जासं, जींद : जिला उद्यान विभाग की ओर से उचाना की ब्राह्मण धर्मशाला में बाग लगाओ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. पंवार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि अध्यक्षता जिला उद्यान अधिकारी डॉ. बीरेन्द्र हुड्डा ने की। डॉ. पंवार ने किसानों को बताया कि सरकार की ओर से बागवानी स्थापित करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत किसानों को बाग लगाने, व्यक्तिगत टैंक लगाने, सामुदायिक टैंक लगवाने पर अनुदान दिया जाता है। कोई किसान बाग लगता है, तो उसे प्रति एकड़ 8 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। जिला उद्यान अधिकारी डॉ. बीरेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मशरूम की खेती करना भी किसानों के लिए लाभ का सौदा है। किसानों को चाहिए कि परम्परागत खेती की जगह बागवानी को अपनाएं। किसानों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा कस्टम हायरिग सेंटर भी स्थापित करवाए गए हैं। इन केंद्रों से किसान सस्ती दरों पर कृषि उपकरण खरीद सकते हैं। इस मौके पर डॉ. हवा सिंह, डॉ. यशपाल मलिक, यशपाल मलिक, संत कुमार, जोगेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, डा. अजय सिंह, पिकी देवी, आशा, बलवान, अजय, धर्मवीर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी