पेगां गांव में दुड़ाना रोड पर 9 एकड़ में बनेगा ड्राइविग प्रशिक्षण केंद्र

पेगां गांव में दुड़ाना मार्ग पर नौ एकड़ में बनने वाले ड्राइविग प्रशिक्षण केंद्र के मुख्यमंत्री की घोषणा के चार साल बाद शुरू होने से लोगों में कुछ आस जगी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 07:08 PM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 07:08 PM (IST)
पेगां गांव में दुड़ाना रोड पर 9 एकड़ में बनेगा ड्राइविग प्रशिक्षण केंद्र
पेगां गांव में दुड़ाना रोड पर 9 एकड़ में बनेगा ड्राइविग प्रशिक्षण केंद्र

कृष्ण खटकड़, अलेवा

पेगां गांव में दुड़ाना मार्ग पर नौ एकड़ में बनने वाले ड्राइविग प्रशिक्षण केंद्र के मुख्यमंत्री की घोषणा के चार साल बाद शुरू होने से लोगों में कुछ आस जगी है। पीडब्ल्यूडी नरवाना के अधिकारियों ने ड्राइविग के लिए बनने वाले प्रशिक्षण केंद्र की जमीन का निरीक्षण किया। पेगां गांव के सतपाल, रामनिवास, कवरजीत, सतबीर, संदीप, खुशीपाल ने बताया कि करीब चार साल पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह तथा उचाना की पूर्व विधायक प्रेमलता की मांग पर पेगां में ड्राइविग प्रशिक्षण केंद्र बनाने की घोषणा की थी। लेकिन चार साल से पेगां गांव में बनने वाले प्रशिक्षण केंद्र पर किसी प्रकार की हलचल नहीं थी। अब चार साल बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अचानक जमीन के निरीक्षण से गांव के लोगों में गांव में बनने वाले ड्राइविग प्रशिक्षण केंद्र के शुरू होने की कुछ आस जगी है। आइडीटीआर सेंटर केंद्र सरकार तथा तथा प्रदेश सरकार के फंड से चलाया जाता है, लेकिन सेंटर में ट्रेंनिग के लिए व्हीकल और दूसरे उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए आइएम पार्टनर की जरूरत होती है। इसके लिए एक सोसायटी रजिस्टर होती है। उसकी मदद से इसका संचालन होता है। 20 हजार ड्राइवरों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

ड्राइविग प्रशिक्षण केंद्र के बन जाने के बाद प्रति वर्ष 20 हजार प्रशिक्षित ड्राइवर निकलेंगे। प्रशिक्षण केंद्र पर करीब 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे हादसों की संख्या कम होगी। कमर्शियल और लाइट व्हीकल की ट्रेनिग यहां पर मिलेगी। जिससे पेगां तथा आसपास के गांव के लोगों को दूसरे जिलों की तरफ नहीं देखना नहीं पड़ेगा। प्रशिक्षण केंद्र बनने वाली जमीन का किया निरीक्षण : एक्सईएन

पीडब्ल्यूडी नरवाना के एक्सईएन लोकेश ने बताया कि डीसी के निर्देश पर पेगां गांव में बनने वाले ड्राइविग प्रशिक्षण केंद्र की जमीन का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया है। जमीन से संबधित सभी जानकारी जुटाकर पंचकूला मुख्यालय भेजी जाएगी और उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी