डिजिटल ग्राम से ही साकार होगा डिजिटल इंडिया का सपना : देशवाल

संवाद सूत्र, सफीदों : उपमंडल के गांव सरनाखेड़ी के लोगों को अब आनलाइन सुविधाओं के लिए श

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 12:46 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 12:46 AM (IST)
डिजिटल ग्राम से ही साकार होगा डिजिटल इंडिया का सपना : देशवाल
डिजिटल ग्राम से ही साकार होगा डिजिटल इंडिया का सपना : देशवाल

संवाद सूत्र, सफीदों : उपमंडल के गांव सरनाखेड़ी के लोगों को अब आनलाइन सुविधाओं के लिए शहर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। गांव में रिलायंस का टॉवर लगने से सभी डिजिटल सेवाएं गांव में ही उपलब्ध होंगी। विधायक जसबीर देशवाल ने सरनाखेड़ी गांव में डिजिटल सेवाओं का उद्घाटन किया। गांव के सरपंच रामफल व जियो रिलायंस के अधिकारियों ने विधायक जसबीर देशवाल का स्वागत किया। देशवाल ने कहा कि पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को डिजिटल ग्राम बनाकर ही पूरा कर सकते हैं और वो दिन दूर नहीं जब भारत का हर गांव ऑप्टिकल फाईबर से लैस होगा। उन्होंने कहा कि तकनीक के युग में पीछे रहना अभिशाप से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि गांवों की तरक्की में सूचना क्रांति का महत्वपूर्ण योगदान है। विधायक ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग रचनात्मक कार्यो के लिए करें। इस मौके पर रमेश भारद्वाज, रमेश मलिक, मनीश ¨सगला, पवन, अंकित, राजेश कश्यप, बलबीर मलिक, जयभगवान बैरागी, सुंदर लाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी