धरौदी की बेटी रीतू नैन ने नेट परीक्षा में पाया 19वां स्थान

विज्ञान संकाय नेट का 30 जनवरी को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें गांव धरौदी वासी महावीर नैन और राजबाला की बेटी रीतू नैन ने ऑल इंडिया में 19वां रैंक हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 07:30 AM (IST)
धरौदी की बेटी रीतू नैन ने नेट परीक्षा में पाया 19वां स्थान
धरौदी की बेटी रीतू नैन ने नेट परीक्षा में पाया 19वां स्थान

संवाद सूत्र, नरवाना : विज्ञान संकाय नेट का 30 जनवरी को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें गांव धरौदी वासी महावीर नैन और राजबाला की बेटी रीतू नैन ने ऑल इंडिया में 19वां रैंक हासिल किया। रीतू नैन द्वारा उच्च रैंक प्राप्त करने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और ईट-भट्ठे पर जाकर मजदूरों के बच्चों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया। सहकारी बैंक में मैनेजर पिता महावीर व मां शिक्षिका राजबाला ने बताया कि उनकी बेटी रीतू नैन शुरू से ही होनहार छात्रा रही है। उसने आरंभिक शिक्षा एसडी पब्लिक स्कूल से की तथा पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से कैमिस्ट्री विषय में एमएससी की। रीतू नैन अब पीएचडी कर रही है। रीतू नैन ने बताया कि वह वैज्ञानिक बनकर देश सेवा करनी चाहती है। उसने कहा कि कभी भी हौसलों को तोड़ना नहीं चाहिए, बल्कि अधिक मेहनत कर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी