धर्मेंद्र ढुल ने जुलाना शहर में पैदल प्रदर्शन कर मांगे वोट

जुलाना हलके से कांग्रेस प्रत्याशी प्रो. धर्मेंद्र ढुल ने रविवार को जुलाना शहर व गांवों में डोर-टू-डोर प्रचार अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 07:30 AM (IST)
धर्मेंद्र ढुल ने जुलाना शहर में पैदल प्रदर्शन कर मांगे वोट
धर्मेंद्र ढुल ने जुलाना शहर में पैदल प्रदर्शन कर मांगे वोट

जागरण संवाददाता, जींद : जुलाना हलके से कांग्रेस प्रत्याशी प्रो. धर्मेंद्र ढुल ने रविवार को जुलाना शहर व गांवों में डोर-टू-डोर प्रचार अभियान चलाया। जुलाना शहर के मुख्य बाजारों में बड़ी संख्या में पैदल ही लोग ढुल के साथ चले और सभी दुकानदारों से हाथ जोड़कर वोट की अपील की। ढुल ने कहा कि पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा की जुलाना के गांव बीबीपुर और लिजवाना कलां में हुई जनसभा में जिस तरह जनसैलाब उमड़ा, उससे इस विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर साफ हो गई है। ढुल ने दावा किया कि जनसभाओं में उमड़ा जनशक्ति प्रदर्शन इस बात की मोहर लगा गया है कि जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी प्रो. धर्मेंद्र ढुल को रिकॉर्ड मतों से जिताने का मन बना लिया है। प्रो. धर्मेंद्र ने कहा कि जुलाना हलके के लोग भाजपा से आर-पार की लड़ाई का मूड बना चुके हैं। कांग्रेस समर्थक महावीर, सतीश, सुरेश देव शर्मा, राजबाला सैनी ने कहा कि हरियाणा की जनता समझ चुकी है कि पिछले पांच साल के दौरान प्रदेश में भाई को भाई से लड़ाने का काम किया गया है। प्रदेश का इतिहास इस बात का गवाह है कि पूर्व में हरियाणा के अंदर ऐसा जहर कभी सामने नहीं आया। धर्मेंद्र ढुल के समर्थक हिमेश, सत्यवान, मंजीत, हरविद्र, राजबीर, साहिल, नरेंद्र ने कहा कि जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी की बड़े अंतर से जीत सुनिश्चित है।

chat bot
आपका साथी