धनोरी की टीम ने जीता 61 हजार का इनामी चौ. हरफूल कबड्डी कप

जागरण संवाददाता, जींद : जुलानी गांव में चौ. हरफूल कबड्डी कप जुलानी का आयोजन किया गया, जि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Nov 2017 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 17 Nov 2017 03:00 AM (IST)
धनोरी की टीम ने जीता 61 हजार का इनामी चौ. हरफूल कबड्डी कप
धनोरी की टीम ने जीता 61 हजार का इनामी चौ. हरफूल कबड्डी कप

जागरण संवाददाता, जींद : जुलानी गांव में चौ. हरफूल कबड्डी कप जुलानी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जिला परिषद के वार्ड 14 के पार्षद सतपाल उर्फ सत्तू ने शिरकत की और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में धनोरी की टीम विजेता रही।

प्रथम स्थान पर रहने पर धनोरी को 61000 रुपए, द्वितीय स्थान पर रही झमोला को 41000 रुपए, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम नगूरां व चौथे स्थान पर राजपुरा भैण को 11000-11000 रुपए की इनामी राशि दी गई। प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर सोनू रामकली व बेस्ट कैचर सोनू जांडली को 11000-11000 रुपए पुरस्कार दिया गया। इस दौरान सतपाल संगतपुरा ने प्रतियोगिता के लिए 61 हजार रुपये दिए। वहीं इनेलो युवा प्रदेश प्रभारी प्रदीप गिल ने भी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश के युवाओं ने ग्रामीण आंचल से उठकर सदैव

हरियाणा प्रदेश का नाम देश व विदेशों में खेल के माध्यम से रोशन किया है।

इस मौके पर रामफूल जुलानी, विकास सिहाग, कैलाश बरसोला, विकास लोहान, युवा नेता अनिरुद्ध खटकड़, अर्जुन ढिल्लों, सुमित, रायचंद्वाला, वीरेंद्र रुहिल, सतीश बिढ़ान व अमन पिलानिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी