पूर्व प्रधानों ने सरपंचों को हराया

संवाद सूत्र, सफीदों : मलिकपुर गांव में बाबा हरिदास क्लब ने ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का श

By Edited By: Publish:Tue, 27 Dec 2016 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 27 Dec 2016 01:06 AM (IST)
पूर्व प्रधानों ने सरपंचों को हराया

संवाद सूत्र, सफीदों : मलिकपुर गांव में बाबा हरिदास क्लब ने ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। एक सप्ताह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में आसपास के जिलों से क्रिकेट टीमें भाग ले रही है। विधायक जसबीर देशवाल ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में पहले दिन तीन मैच हुए। पहला मैच पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीण क्रिकेट टीमों के पूर्व प्रधानों के बीच हुआ। इस मैच में ग्रामीण क्रिकेट टीम पूर्व प्रधानों ने सरपंचों को हराकर मैच पर कब्जा किया। वही दूसरे मैच में गांव उरलाना और खिदराबाद की टीमों के बीच हुए मैच में खिदराबाद ने उरलाना को अंतिम बॉल पर आल आउट कर मैच को जीता। तीसरा मैच मलिकपुर ए और पिढाना की टीमों के बीच हुआ, जिसमें मलिकपुर ए की टीम विजयी हुई।

क्लब के सदस्य और ब्लॉक समिति वाइस चेयरमैन राजेंद्र ¨सह ने बताया कि गांव में यह प्रतियोगिता 2001 से करवाई जा रही है, जिसमें आसपास के जिलों से भी टीमें भाग लेती है। इस अवसर पर विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की नींव है। इन खेलों से खिलाड़ी खेल जीवन की शुरुआत कर सकते हैं। इस अवसर पर मलिकपुर गांव के सरपंच डिंपल चट्ठा, बसीनी सरपंच अमित कुमार, बड़ौत सरपंच दीपक कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी