भाजपा ने प्रदेश की जनता में खोया विश्वास: दीपेंद्र हुड्डा

संवाद सूत्र नरवाना / उचाना कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा रविवार को नरवाना के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 09:33 AM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 09:33 AM (IST)
भाजपा ने प्रदेश की जनता में खोया विश्वास: दीपेंद्र हुड्डा
भाजपा ने प्रदेश की जनता में खोया विश्वास: दीपेंद्र हुड्डा

संवाद सूत्र, नरवाना / उचाना: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा रविवार को नरवाना के बद्दोवाल व उचाना के खटकड़ टोल पर किसानों के धरने पर पहुंचे। किसानों से रूबरू होते हुए दीपेंद्र ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार विधानसभा सत्र में विश्वास पाने में सफल हो गई, लेकिन वे सभी चेहरे बेनकाब हो गए, जो किसान के हक में होने की दोगली बात करते थे। ऐसे लोग विधानसभा में सरकार के सामने नतमस्तक मिले। इस मौके पर नरेंद्र डूमरखां, बीरेंद्र घोघड़िया, सुरेश गोयत, बलराम कटवाल, धर्मेंद्र ढुल, सतपाल श्योकंद, दिनेश डोहाला, जस्सी झील मौजूद रहे।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इन लोगों ने किसान व कुर्सी की बात आई तो कुर्सी को चुना। लोकतंत्र में यह अच्छी बात है कि लोग यह जान पाए कि कौन कहां खड़ा है। सरकार बेशक विश्वास मत चंडीगढ़ में हासिल कर गई हो, लेकिन हरियाणा की जनता का विश्वास सरकार ने उसी दिन खो दिया। सरकार के विधायक देवेंद्र बबली खुद कहते नजर आए कि लोगों में इतना भारी रोष है कि हम लोहे के हेलमेट, लोहे के कपड़े डाले बिना जनता के बीच में जाने की हालत में नहीं हैं। भौंगरा गांव में पूर्व सरपंच शमशेर चहल के आवास पर पत्रकार वार्ता में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा के सांसद, मंत्री धरना दे रहे किसानों की खिल्ली उड़ा रहे हैं। ये मजाक उड़ाना भाजपा को महंगा पड़ेगा। भाजपा का अहंकार ही उसका पतन बनेगा।

दीपेंद्र ने ढिडोली व सिगवाल में किसानों के परिवारों को दिए 2-2 लाख रुपये

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को गांव सिगवाल में कर्मवीर तथा गांव ढिडोली में राधेश्याम के परिवार को सांत्वना दी और दोनों किसान परिवार को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी। दीपेंद्र ने दोनों परिवारों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस सरकार आने पर एक-एक सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी