जस्ट कबड्डी के सीजन-9 के लिए हरियाणा के 490 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल

अप्रैल 2020 के आखिर सप्ताह में सफीदों में जस्ट कबड्डी सीजन-9 जूनियर नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 08:40 AM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 08:40 AM (IST)
जस्ट कबड्डी के सीजन-9 के लिए हरियाणा के 490 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल
जस्ट कबड्डी के सीजन-9 के लिए हरियाणा के 490 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल

संवाद सूत्र, सफीदों : अप्रैल 2020 के आखिर सप्ताह में सफीदों में जस्ट कबड्डी सीजन-9 जूनियर नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता के लिए रविवार को गांव सिघाना रोड स्थित जस्ट कबड्डी एकेडमी के प्रांगण में खिलाड़ियों की ट्रायल ली गई। जिसमें हरियाणा के 490 खिलाड़ियों ने अपना जोश दिया। ताकि उनका नाम भी इस प्रतियोगिता से जुड़ सकें। जस्ट कबड्डी के संचालक सोहन लाल तुषीर ने बताया कि सीजन-9 प्रतियोगिता में 35, 45, 55 व 65 किलो वर्ग भार की चार टीमों के लिए प्रत्येक राज्य से 56 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। सीजन-9 की नेशनल प्रतियोगिता के लिए सभी राज्यों में अलग-अलग ट्रायल ली जाएगी। हरियाणा के खिलाड़ियों की सफीदों में ट्रायल ली गई है, क्योंकि यह सीजन सफीदों में ही आयोजित करवाया जाएगा। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए आठ लाख रुपए की नकद ईनाम राशि के साथ स्टाइल कबड्डी की पूरी खेल किट खिलाड़ियों को दी जाएगी। हरियाणा से पहले राजस्थान, महाराष्ट्र के खिलाडिय़ों की ट्रायल हो चुकी है। सोहन लाल ने बताया कि इस ट्रायल में खिलाड़ी तीन साल के लिए चयनित होगा। ट्रायल के दौरान जस्ट कबड्डी सीजन-5 में कार जीतने वाले सुपर स्टार सुनील नरवाल, कोच रोशन शर्मा, सुखदेव, सुरेंद्र राठौर, कर्मबीर, प्रदीप, रुचि जैन, गुरदीप मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी