जलभराव क्षेत्र का डीसी अमित खत्री ने किया दौरा

जागरण संवाददाता, जींद : झमोला, जैजैवंती, बुआना, किनाना तथा गढ़वाली के खेतों में जाकर डीसी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Sep 2018 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 11:18 PM (IST)
जलभराव क्षेत्र का डीसी अमित खत्री ने किया दौरा
जलभराव क्षेत्र का डीसी अमित खत्री ने किया दौरा

जागरण संवाददाता, जींद : झमोला, जैजैवंती, बुआना, किनाना तथा गढ़वाली के खेतों में जाकर डीसी अमित खत्री ने दौरा कर खेतों से पानी निकासी के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम वीरेंद्र सहरावत, राजस्व विभाग तथा सिचांई विभाग के अधिकारियों के अलावा कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डीसी ने शुक्रवार को गांव किनाना गांव से दौरा शुरू कर जैजैवंती, बुआना व गांव के खेतों में जल भराव का निरीक्षण करते हुए झमोला ड्रेन पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खेतों से पानी निकासी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक ठोस कदम उठाए ताकि पानी निकासी होने से फसलों को कम-से-कम नुकसान हो।

chat bot
आपका साथी