डीएवी स्कूल के स्वयंसेवकों ने चलाया सफाई अभियान

डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. डीडी विद्यार्थी ने कहा कि महापुरुष पूरे समाज के लिए अनुकरणीय होते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 07:58 AM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 07:58 AM (IST)
डीएवी स्कूल के स्वयंसेवकों ने चलाया सफाई अभियान
डीएवी स्कूल के स्वयंसेवकों ने चलाया सफाई अभियान

जागरण संवाददाता, जींद : डीएवी स्कूल के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुंडू व मंजू परुथी के नेतृत्व में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया। स्वयंसेवकों ने जिला प्रशासन द्वारा रानी तालाब पर आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उसके बाद विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों एड्स के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से एक रैली निकाली।

रानी तालाब पर एसडीएम सत्यवान मान, उप जिला शिक्षा अधिकारी राजवीर सिंह, डीएसपी कप्तान ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना गया। स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान भी चलाया। डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. डीडी विद्यार्थी ने कहा कि महापुरुष पूरे समाज के लिए अनुकरणीय होते हैं। महापुरुषों की स्थापित प्रतिमाओं को पूरे समाज द्वारा पूरा मान-सम्मान दिया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी