सांस्कृतिक महोत्सव में समूहगान और हरियाणवी स्किट में सीआरएसयू की टीम रही विजेता

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में 25 व 26 फरवरी को सांस्कृतिक महोत्सव स्पंदन 2020 हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 07:20 AM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 07:20 AM (IST)
सांस्कृतिक महोत्सव में समूहगान और  हरियाणवी स्किट में सीआरएसयू की टीम रही विजेता
सांस्कृतिक महोत्सव में समूहगान और हरियाणवी स्किट में सीआरएसयू की टीम रही विजेता

जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में 25 व 26 फरवरी को सांस्कृतिक महोत्सव स्पंदन 2020 हुआ। इस सांस्कृतिक महाकुंभ में चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की टीम ने 10 विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में जीत दर्ज की। डॉ. ज्योति श्योराण ने बताया कि विश्वविद्यालय की टीम ने हरियाणवी स्किट में पहला स्थान, ग्रुप सोंग वेस्टर्न में पहला स्थान, फोटोग्राफी में द्वितीय, मेहंदी में द्वितीय, लोक नृत्य (समूह) व कविता पाठ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं शास्त्रीय नृत्य में द्वितीय, लोक गायन समूह में द्वितीय, मिमिक्री में तृतीय, हरियाणवी ऑरकेस्ट्रा में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय पहुंचने पर विद्यार्थियों को पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ वीसी प्रो. राजबीर सिंह सोलंकी, रजिस्ट्रार प्रो. राजेश पूनिया ने सम्मानित किया। विश्वविद्यालय की टीम में हिदू महिला महाविद्यालय, एसडी महिला महाविद्यालय नरवाना, सीआर किसान कॉलेज व विश्वविद्यालय टींचिग डिर्पाटमेंट विद्यार्थियों की सहभागिता रही। विश्वविद्यालय की टीम डीडी नेशलन पर होली के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम में लोकनृत्य की प्रस्तुति देगी। जिसका प्रसारण होली के दिन होगा।

chat bot
आपका साथी