छह माह में पकड़े गए 1173 बिजली चोरों पर 3.46 करोड़ जुर्माना

बिजली निगम ने जींद सर्कल में छह माह में 1173 बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन करोड़ 46 लाख 53 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 07:19 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 07:19 AM (IST)
छह माह में पकड़े गए 1173 बिजली चोरों पर 3.46 करोड़ जुर्माना
छह माह में पकड़े गए 1173 बिजली चोरों पर 3.46 करोड़ जुर्माना

जागरण संवाददाता, जींद : बिजली निगम ने जींद सर्कल में छह माह में 1173 बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन करोड़ 46 लाख 53 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जींद सर्कल में गर्मियों में बिजली चोरी की वजह से लाइन लास काफी बढ़ जाता है। बिजली चोरों को पकड़ने के लिए निगम ने अभियान चलाया हुआ है। जींद, सफीदों और नरवाना डिविजन के अधिकारियों को हर माह बिजली चोरी पकड़ने का टारगेट दिया गया है।

अप्रैल से अगस्त तक 759 बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली चोरी करने वालों पर 250.23 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया, जिसमें से 201.69 लाख रुपये की रिकवरी भी की जा चुकी है। वहीं सितंबर में 373 बिजली चोरों पर कार्रवाई करते हुए 96.30 लाख रुपये जुर्माना किया। जिसमें से 77.35 लाख रुपये की रिकवरी की जा चुकी है। पिछले दिनों नरवाना में बिजली निगम का ही एक जेई चोरी करते पकड़ा गया था। जिसने पोल से मीटर उतार कर अपनी दीवार पर लगा लिया था और मीटर से पहले केबल में कट कर बिजली चोरी कर रहा था। उस पर 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

135911 लाख उपभोक्ताओं पर 1441 करोड़ बकाया

बिजली बिल नहीं भरने वालों में जींद सर्कल प्रदेश में टाप जिलों की सूची में शामिल है। एक लाख 35 हजार 911 उपभोक्ताओं पर 1441.74 करोड़ रुपये बकाया हैं। साल 2018-19 में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम आई थी। जिसमें सरचार्ज और बकाया बिल की राशि माफ कर एक मुश्त राशि जमा कराई गई थी। उस समय करीब एक लाख उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाया था। लेकिन उसके बाद दोबारा उपभोक्ताओं ने बिल भरने बंद कर दिए। ग्रामीण उपभोक्ता बिल भरने में रुचि नहीं ले रहे।

बिजली निगम एसई श्यामबीर सैनी ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों पर नजर है। लगातार अभियान चल रहा है और एसडीओ के नेतृत्व में टीमें अपने-अपने एरिया में बिजली चोरी पकड़ रही हैं। उपभोक्ताओं से अपील है कि ईमानदारी से बिजली प्रयोग करें और उसका समय पर बिल भरें। जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटे हुए हैं। उनके ब्याज माफी के साथ बकाया बिल जमा कराने पर दोबारा कनेक्शन जोड़े जाएंगे।

chat bot
आपका साथी