तेल की बढ़ी कीमतों पर माकपा ने किया प्रदर्शन

वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर जुलाना में माकपा ने तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में रोष प्रदर्शन किया और बाजार एवं मंडी में नुक्कड़ सभाएं की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 09:15 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 09:15 AM (IST)
तेल की बढ़ी कीमतों पर माकपा ने किया प्रदर्शन
तेल की बढ़ी कीमतों पर माकपा ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, जुलाना : वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर जुलाना में माकपा ने तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में रोष प्रदर्शन किया और बाजार एवं मंडी में नुक्कड़ सभाएं की। जिला सचिव रमेश चंद्र ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है और जनता का रोजगार छीन रही है। लॉकडाउन की आड़ लेकर व मंदी का बहाना बनाकर पिछले 10 दिन में डीजल-पेट्रोल के दामों में 13 रुपये की बढ़ोतरी की जा चुकी है। देश में 70 साल बाद पहली डीजल और पेट्रोल के दाम बराबर हो गए हैं। माकपा ने सरकार से मांग की कि डीजल-पेट्रोल के रेट घटाए जाएं। सभी जरूरतमंद परिवारों को 10 किलोग्राम प्रति व्यक्ति अनाज दिया जाए। इस मौके पर कश्मीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, जगबीर, दशरथ, अजय सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकताओं ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी