सीएलजी टीम ने दो पक्षों में समझौता कराया

सीएलजी ने आपसी शिकायत में दोनों पक्षों की मीटिग करवाकर समझौता करवा दिया। जेपी सिघल ने बताया कि निडाना गांव निवासी पवन कुमार ने उन्हें शिकायत दी कि उसका गांव निवासी रघुबीर सिंह उसके 35 हजार रूपये नहीं दे रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 07:20 PM (IST)
सीएलजी टीम ने दो पक्षों में समझौता कराया
सीएलजी टीम ने दो पक्षों में समझौता कराया

जागरण संवाददाता, जींद : सीएलजी ने आपसी शिकायत में दोनों पक्षों की मीटिग करवाकर समझौता करवा दिया। जेपी सिघल ने बताया कि निडाना गांव निवासी पवन कुमार ने उन्हें शिकायत दी कि उसका गांव निवासी रघुबीर सिंह उसके 35 हजार रूपये नहीं दे रहा। पवन की शिकायत पर दोनों पक्षों को आपसी सहमति से बैठाकर उनका समझौता करवा दिया। इसी प्रकार हैबतपुर गांव निवासी राजकुमार ने सुल्तान के खिलाफ शिकायत दी की वह उसके ड्राईवर की तनखा दस हजार रुपये नहीं दे रहा। सीएलजी टीम ने दोनों पक्षों को बुलाकर उनका सहमति से समझौता करवा दिया। तीसरी शिकायत गांव घोघड़ियां निवासी महिला बीरमति ने दी। बीरमति ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी पुत्रवधु दर्शना उसके साथ मारपीट करती है व खाना भी नहीं देती। सीएलजी टीम ने दोनों को आपस में बैठाकर सहमति से दोनों का समझौता करवा दिया और पुत्रवधु के साथ उसकी सास को उसके घर भेज दिया।

chat bot
आपका साथी