सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में होगा नागरिक सम्मेलन

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की ब्लॉक कमेटी के तत्वावधान में सम्मेलन का आयोजन होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 06:40 AM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 06:40 AM (IST)
सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में होगा नागरिक सम्मेलन
सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में होगा नागरिक सम्मेलन

संवाद सूत्र, नरवाना : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की ब्लॉक कमेटी के तत्वावधान में सम्मेलन का आयोजन होगा। सरकार की वादाखिलाफी के विरोध तथा सबके लिए बेहतर जनसेवा देने और रोजगार को बचाने आदि प्रमुख मांगों को सभी राजनीतिक दलों के चुनाव घोषणा पत्रों में शामिल करने की मांग को लेकर 14 अक्टूबर को शहीद भगतसिंह अध्ययन केंद्र में बैठक आयोजन किया जाएगा। इसमें विधानसभा क्षेत्र नरवाना में चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों सहित कर्मचारी व आम नागरिकों से भाग लेने की अपील की गई है। नागरिक सम्मेलन में कर्मचारियों व आम जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के स्थानीय नेताओं को आमंत्रित किया गया है। उक्त जानकारी ब्लॉक कमेटी की समीक्षा मीटिग उपरांत खंड सचिव दलेल राणा ने दी। संघ के जिला वरिष्ठ उपप्रधान प्रदीप शर्मा ने बताया कि नागरिक सम्मेलन में सरकारी अस्पतालों में पूरी जनता के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं का इंतजाम करके सस्ता और बढिय़ा इलाज प्रदान करने, सरकारी स्कूलों को बंद करने की बजाए उनमें अध्यापकों की भर्ती करने और शिक्षा बजट को बढ़ाने, रोडवेज में 15 हजार बसों को शामिल करने, बिजली विभाग का निजीकरण करने की बजाए सस्ती दरों पर बिजली की व्यवस्था करने, पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों और महंगाई को कंट्रोल करने तथा बेरोजगारों को योग्यता अनुसार सभी विभागों में 10 लाख पक्की नौकरियों का प्रबंध करने आदि मुद्दों को जोरशोर से उठाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी