प्रशासक बन रहे छोटूराम किसान शिक्षा समिति के चुनाव में बाधा : खर्ब

जागरण संवाददाता, जींद : शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था छोटूराम किसान शिक्षा समिति की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Aug 2018 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 05 Aug 2018 11:10 PM (IST)
प्रशासक बन रहे छोटूराम किसान शिक्षा समिति के चुनाव में बाधा : खर्ब
प्रशासक बन रहे छोटूराम किसान शिक्षा समिति के चुनाव में बाधा : खर्ब

जागरण संवाददाता, जींद : शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था छोटूराम किसान शिक्षा समिति की कार्यकारिणी का साल 2011 बाद चुनाव नहीं हुआ है। विवादों के चलते एसडीएम को प्रशासक नियुक्त किया गया है। समिति के पूर्व प्रधान प्रो. दलबीर ¨सह खर्ब ने चुनावों में देरी के लिए प्रशासकों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर प्रशासक की नियत साफ होती, तो समिति के चुनाव कभी के हो जाते। उन्होंने बताया कि समिति का चुनाव कराने के लिए साल 2016 में एसडीएम को एक साल का प्रशासक नियुक्त किया था, लेकिन चुनाव नहीं कराए गए। मौजूदा एसडीएम एवं समिति के प्रशासक एसडीएम वीरेंद्र सहरावत पर मनमाने तरीके से संस्था के सदस्यों की सूची तैयार करने का आरोप लगाते हुए पूर्व प्रधान ने कहा कि प्रशासक हाईकोर्ट के आदेशों व सोसायटी एक्ट की पालना नहीं करके चुनाव में बाधा बन रहे हैं।

----------------

कोर्ट ने लगाई रोक

एसडीएम वीरेंद्र सहरावत ने इस मामले में कहा कि वे चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर चुके थे, लेकिन कोर्ट द्वारा स्टे कर दिया गया। करीब पांच हजार वोटों पर विवाद है, जिसको लेकर दो-तीन पार्टियां इस मामले में कोर्ट में गई हुई हैं। कोर्ट के फैसले के बाद ही आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी