कालीकट चेस फेडरेशन के पक्ष में कई राज्यों की शतरंज एसोसिएशन: कुलदीप

जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, केरल समेत देश के कई राज्यों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 May 2017 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 08 May 2017 06:09 PM (IST)
कालीकट चेस फेडरेशन के पक्ष में कई राज्यों की शतरंज एसोसिएशन: कुलदीप
कालीकट चेस फेडरेशन के पक्ष में कई राज्यों की शतरंज एसोसिएशन: कुलदीप

जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, केरल समेत देश के कई राज्यों की शतरंज एसोसिएशन ने केंद्रीय खेल मंत्रालय, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन व स्पो‌र्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को कालीकट वाली ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के पक्ष में समर्थन पत्र लिखकर भेजा है। एचसीए के प्रदेश महासचिव कुलदीप ने बताया कि देश में एक ही खेल के दो अलग-अलग नेशनल महासंघों का एक-दूसरे पर फर्जी होने का आरोप लगाना नया नहीं है। उन्होंने बताया कि चेन्नई वाली एआइसीएफ की कमान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के हाथ में है, तो कालीकट वाली एआइसीएफ में शतरंज के खेल के मंझे हुए खिलाड़ी है। इस दौरान दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई, जिसमें कहा गया कि चूंकि श्रीनिवासन बीसीसीआई से भी जुड़े हैं, लिहाजा उन्हें एआइसीएफ चेन्नई से हटाया जाए। दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेशों के कारण उन्हें एआईसीएफ चेन्नई का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था। उन्होंने बताया कि एचसीए आयकर विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पिछले कई वर्षों से आयकर छूट प्राप्त है। एचसीए हरियाणा सरकार द्वारा सोसायटीज एक्ट-2012 के तहत पंजीकृत है।

chat bot
आपका साथी