उचाना के एसडीएम राजेश कोथ को दिया जींद शुगर मिल के एमडी का चार्ज

उचाना के एसडीएम राजेश कोथ को जींद शुगर मिल के एमडी का चार्ज दिया गया है। 11 मई को एमडी राजेंद्र सिंह का तबादला हो गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 09:52 AM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 09:52 AM (IST)
उचाना के एसडीएम राजेश कोथ को दिया जींद शुगर मिल के एमडी का चार्ज
उचाना के एसडीएम राजेश कोथ को दिया जींद शुगर मिल के एमडी का चार्ज

जागरण संवाददाता, जींद : उचाना के एसडीएम राजेश कोथ को जींद शुगर मिल के एमडी का चार्ज दिया गया है। 11 मई को एमडी राजेंद्र सिंह का तबादला हो गया था। जिसके बाद से यहां एमडी की नियुक्ति नहीं हुई थी। एमडी ना होने के कारण शुगर मिल के 500 से ज्यादा कर्मचारियों का मई का वेतन, किसानों के गन्ने की करोड़ों रुपये की पेमेंट अटकी हुई है। वहीं शुगर मिल का पेट्रोल पंप भी बंद हो गया। बैंक खाते से एमडी के साइन के बगैर पैसे ना निकाल पाने के कारण शुगर मिल रिफाइनरी को तेल का भुगतान नहीं कर सका। जिसके कारण रिफाइनरी ने तेल देना बंद कर दिया। पिछले सप्ताह शुगर मिल के कर्मचारी उचाना में आए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिले थे और अपनी परेशानी बताते हुए एमडी की नियुक्ति करने या फिर किसी अधिकारी को चार्ज देने की मांग की थी। डिप्टी सीएम ने जल्द एमडी की नियुक्ति करने की बात कही थी। शुक्रवार को एमडी का चार्ज संभालने के बाद एसडीएम राजेश कोथ ने शुगर मिल के अधिकारियों की मीटिग ली। मीटिग में कर्मचारियों का वेतन निकलवाने, पेट्रोल पंप को चलाने व किसानों की पेमेंट के भुगतान को लेकर कार्रवाई की गई। शाम तक मीटिग चलती रही।

chat bot
आपका साथी