लाल डोरे के अंदर आने वाले पीएमएवाई के लाभार्थियों के लिए लगाए जाएंगे कैंप

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन कैंप लगाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 08:39 AM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 08:39 AM (IST)
लाल डोरे के अंदर आने वाले पीएमएवाई के लाभार्थियों के लिए लगाए जाएंगे कैंप
लाल डोरे के अंदर आने वाले पीएमएवाई के लाभार्थियों के लिए लगाए जाएंगे कैंप

जागरण संवाददाता, जींद : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन कैंप लगाए जाएंगे। 22 से 24 मार्च तक जींद तथा सफीदों, 24 से 26 मार्च तक जुलाना तथा उचाना में कैंप लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि लाल डोरे के अंदर आने वाले लाभार्थियों के पास रजिस्ट्री का कोई प्रूफ नहीं होने के कारण मकान बनाने के लिए एलओआई (सशर्त अनुमति पत्र) जारी नहीं हो पाए हैं। जिस कारण वे योजना का लाभ पाने से वंचित हैं। उनकी तस्दीक संबंधित वार्ड का पार्षद और पटवार या कानूनगो द्वारा की जाएगी और उसके बाद उन्हें एलओआई जारी किए जाएंगे। जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई ने बताया कि शहरी क्षेत्र में लाल डोरा के अंदर स्वीकृृत मकानों की सूची तैयार हो चुकी है। इस सूची को संबंधित नगरपरिषद व नगरपालिका कार्यालयों में चस्पा करवाया जाएगा। जींद शहरी क्षेत्र की सूची में 72, सफीदों शहरी क्षेत्र की सूची में 267, जुलाना शहरी क्षेत्र की सूची में 80 तथा उचाना शहरी क्षेत्र की सूची में 349 मकान शामिल हैं। उन्होंने स्वीकृत लाभार्थियों से कहा है कि वे निर्धारित तिथि को कैंपों में अपने मलकीयत प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक कॉपी, राशन कार्ड, बिजली बिल, वोटर कार्ड, फैमली आइडी, हाउस टैक्स की पर्ची, असेसमेंट लेकर पहुंचे। अगर उक्त दस्तावेजों में कोई दस्तावेज नहीं है, तो भी संबंधित नगरपरिषद व नगरपालिका से संपर्क करें। --------------- पीएमएवाई का 2.13 करोड़ बजट आया जींद नगर परिषद में काफी समय पहले पीएमएवाई का बजट खत्म हो गया था। जिससे किसी की पहली, किसी की दूसरी, तो किसी की तीसरी किस्त की राशि रुकी हुई थी। जिससे मकान का निर्माण कार्य रुक गया। लोग किस्त की राशि के लिए नगर परिषद कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। जेई अमित ने बताया कि पीएमएवाई के 2.13 करोड़ रुपये आ गए हैं। जो लाभ पात्रों को जारी किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी