ई टेंडरिग लागू होगी, तब तक तुम्हारा कार्यकाल तो पूरा हो जाएगा

गांवों में ई टेंडरिग के विरोध में सरपंच रविवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिले। सरपंचों ने कहा कि ई टेंडरिग से विकास कार्य प्रभावित होंगे और सरपंचों का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि ई टेंडरिग से विकास कार्यों में पारदर्शिता आएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Mar 2020 06:31 AM (IST) Updated:Mon, 09 Mar 2020 06:31 AM (IST)
ई टेंडरिग लागू होगी, तब तक तुम्हारा कार्यकाल तो पूरा हो जाएगा
ई टेंडरिग लागू होगी, तब तक तुम्हारा कार्यकाल तो पूरा हो जाएगा

जागरण संवाददाता, जींद : गांवों में ई टेंडरिग के विरोध में सरपंच रविवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिले। सरपंचों ने कहा कि ई टेंडरिग से विकास कार्य प्रभावित होंगे और सरपंचों का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि ई टेंडरिग से विकास कार्यों में पारदर्शिता आएगी। विकास कार्यों में गड़बड़ी होने पर सरपंचों को सस्पेंड किया जाता है। ई टेंडरिग होने के बाद अगर कोई गड़बड़ी होती है, तो उसकी जवाबदेही सरपंच नहीं होगी और ठेकेदार पर कार्रवाई होगी। कुछ सरपंचों ने कहा कि सारे काम ठेकेदार कराएंगे, तो सरपंच क्या करेंगे। जब सरपंच अपनी मांग पर अड़े रहे, तो दुष्यंत ने मजाकिया लहजे में कहा कि वे चिता क्यों कर रहे हैं। जब तक ई टेंडरिग शुरू होगी, तब तक उनका कार्यकाल तो पूरा हो जाएगा। सरपंचों ने कहा कि डी प्लान और एमपी लैंड का पैसा प्रशासन खर्च करता है। लेकिन वो काम समय पर पूरा नहीं हो पाता। ई टेंडरिग से भी यही हाल होगा। ठेकेदार की बजाय सरपंच खुद मौके पर खड़े होकर बेहतर काम कराते हैं। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया कि सरपंचों की समस्या का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र राणा, संदीप रूपगढ़, कैथल, महेंद्रगढ़, हिसार, पानीपत, करनाल समेत विभिन्न जिलों के सरपंच एसोसिएशन प्रधान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी