पहली बार रोडवेज प्रांगण में लगा रक्तदान शिविर, 101 यूनिट रक्त एकत्रित

रोडवेज के इतिहास में वीरवार को पहली बार जींद डिपो के मंदिर प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 08:00 AM (IST)
पहली बार रोडवेज प्रांगण में लगा रक्तदान शिविर, 101 यूनिट रक्त एकत्रित
पहली बार रोडवेज प्रांगण में लगा रक्तदान शिविर, 101 यूनिट रक्त एकत्रित

जागरण संवाददाता, जींद : रोडवेज के इतिहास में वीरवार को पहली बार जींद डिपो के मंदिर प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर एडीसी सत्येंद्र दूहन, विशिष्ट अतिथि जीएम बिजेंद्र सिंह और गुलाब सिंह दूहन ने शिरकत की। शिविर का आयोजन कर्मचारी महासंघ के जींद डिपो के प्रधान अनूप लाठर की अध्यक्षता में हुआ। यूनियन के राज्य प्रधान वीरेंद्र सिंह धनखड़, राज्य महासचिव पहल सिंह तंवर भी इस मौके पर मौजूद रहे। डिपो प्रधान अनूप लाठर व प्रेस प्रवक्ता नवदीप सिंह ढांडा ने बताया कि जींद डिपो में पिछले 31 सालों से यूनियनें बनती आ रही हैं। आज तक किसी भी डिपो में रोडवेज कर्मचारियों द्वारा रक्तदान कैंप नहीं लगाया गया था। जींद डिपो में कर्मचारी महासंघ ने अपनी कार्यकारिणी के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में इसकी पहल करते हुए रक्तदान कैंप लगाने की शुरूआत की है। शिविर में कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया। कैंप में नागरिक अस्पताल की टीम ब्लड एकत्रित करने पहुंची। महासंघ की इस तरह की कार्यप्रणाली से प्रभावित हो दूसरी यूनियनों के कर्मचारियों ने भी उनकी यूनियन में शामिल हुए। इस मौके पर पीबीएसएस के जिला प्रधान वजीर गांगोली, पूर्व प्रधान अजीत नेहरा, कृष्ण पूनिया, जसबीर चहल, जयबीर जुलानी, कृष्ण नैन, सुरेंद्र मान, देवीलाल सहारण, राजबीर ढिल्लों, कुलदीप मोर, राजकुमार, राममेहर रेढू, मनदीप रेढू, प्रवीण, रामचंद्र शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी