शिविर में 51 यूनिट रक्तदान किया

सुशीला एजुकेशन और सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में शहीद भगत सिंह स्पो‌र्ट्स एकेडमी किनाना के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किनाना में स्वेिछक रक्तदान शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 08:00 AM (IST)
शिविर में 51 यूनिट रक्तदान किया
शिविर में 51 यूनिट रक्तदान किया

जागरण संवाददाता, जींद : सुशीला एजुकेशन और सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में शहीद भगत सिंह स्पो‌र्ट्स एकेडमी किनाना के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किनाना में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर के संयोजक राष्ट्रीय युवा अवार्डी सुभाष ढि़गाना ने बताया कि यह शिविर जींद के पूर्व एसपी वरिष्ठ आईपीएस शशांक आनंद के जन्मदिन पर लगाया गया। आनंद ने जींद में एसएसपी रहते हुए रक्तदान करने वालों को सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट देने के अभियान की शुरूआत करवाई थी। तभी से यह अभियान लगातार जारी है। जहां भी रक्तदान कैंप सोसायटी लगाती है, वहां पर रक्तदाताओं को सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट दिए जाते हैं। अभियान के तहत अब तक 3 हजार से भी ज्यादा रक्तदाताओं को हेलमेट दिए जा चुके हैं। कार्यक्रम में स्वामी सूर्यानंद, मार्केटिग बोर्ड अधीक्षक अभियंता नवीन दहिया, वरदान अस्पताल की डायरेक्टर मीना शर्मा, हरप्रीत, सूरत सिंह, ओमप्रकाश चौहान, आचार्य राजेश मौजूद थे। इस मौके पर जय नारायण शर्मा ने 33वीं बार और देवेंद्र ने 18वीं बार रक्तदान किया। शिविर में रक्तवीर बलजीत पूनिया, रंग कर्मी रमेश भनवाला, अनिल किनाना, सोनू पहलवान, सुशील कौशिक, अजय शर्मा, मंगतराम और लक्ष्य शर्मा खास तौर पर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी