बीरेंद्र ने सीएम के स्वागत का प्रोग्राम नहीं लेने दिया : खटकड़

युवा भाजपा नेता अनुराग खटकड़ ने डाहौला हसनपुर अलेवा कटवाल गांव में कार्यकर्ताओं से मिलते हुए कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा में उनके समर्थक मुख्यमंत्री का स्वागत करना चाहते थे लेकिन चौधरी बीरेंद्र सिंह ने जिला कार्यकारिणी को मुझे प्रोग्राम देने से मना कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 07:00 AM (IST)
बीरेंद्र ने सीएम के स्वागत का प्रोग्राम नहीं लेने दिया : खटकड़
बीरेंद्र ने सीएम के स्वागत का प्रोग्राम नहीं लेने दिया : खटकड़

जागरण संवाददाता, जींद : युवा भाजपा नेता अनुराग खटकड़ ने डाहौला, हसनपुर, अलेवा, कटवाल गांव में कार्यकर्ताओं से मिलते हुए कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा में उनके समर्थक मुख्यमंत्री का स्वागत करना चाहते थे, लेकिन चौधरी बीरेंद्र सिंह ने जिला कार्यकारिणी को मुझे प्रोग्राम देने से मना कर दिया। खटकड़ ने कहा कि उन्होंने सच्चाई की राजनीति की है और परिवारवाद के मुद्दे को उठाया है। इसलिए ये बड़े नेता को हजम नहीं हुआ। खटकड़ ने कहा कि उचाना हलके ने बीरेंद्र सिंह को 42 साल दिए, लेकिन इन सालों में कुछ भी विकास नहीं हुआ। इस मौके पर विशाल डाहौला, विक्की, रोहित, राहुल अलेवा, पोचन हसनपुर, ईश्वर फौजी, कप्तान, विक्की धनखड़ी, आशीष शर्मा, टिकू नगूरां आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी