शिकायतकर्ता से खर्च लेने के आरोप में एएसआइ निलंबित

संवाद सूत्र, नरवाना : धोखाधड़ी के मामले में नामजद आरोपियों से पूछताछ करने दिल्ली जाने के ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 02:23 AM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 02:23 AM (IST)
शिकायतकर्ता से खर्च लेने के आरोप में एएसआइ निलंबित
शिकायतकर्ता से खर्च लेने के आरोप में एएसआइ निलंबित

संवाद सूत्र, नरवाना : धोखाधड़ी के मामले में नामजद आरोपियों से पूछताछ करने दिल्ली जाने के लिए शिकायतकर्ता से नकदी व गाड़ी मांगने के आरोपी जांच अधिकारी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद जांच अधिकारी को एसएसपी के निर्देश पर अब विभागीय जांच का भी सामना करना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार नरवाना के रामनगर निवासी विरेन्द्र वर्मा ने गत 17 फरवरी को सीएम ¨वडो पर शिकायत की थी। जिसमें अपनी शिकायत पर दर्ज धोखाधड़ी मामले का जांच शहर थाना से दूसरे थाने में ट्रांसफर करने की मांग की। शिकायत में आरोप लगाया कि जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में नामजद पटेल नगर निवासी अनिल कुमार व दिल्ली निवासी उनके रिश्तेदार पवन सोनी को दिल्ली से गिरफ्तार करने के लिए जांच अधिकारी ने गाड़ी के अलावा 10 हजार रुपये की नकदी तथा अन्य खर्च के लिए उससे राशि ली। जो कि नियमानुसार गलत है। शिकायत मिलने के बाद डीएसपी नरवाना को मामले की जांच के निर्देश दिए गए। जांच में शिकायतकर्ता द्वारा 30 नवंबर 2016 को दर्ज मुकदमा नंबर 325 में जांच के लिए शिकायतकर्ता के खर्च पर दिल्ली जाने के दोषी पाए गए, परंतु 10 हजार रुपये नकद लेने का कोई साक्ष्य नहीं मिला। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी जींद ने जांच अधिकारी को लापरवाही व अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

chat bot
आपका साथी