बारिश में भी डटीं रहीं आशा वर्कर

जागरण संवाददाता, जींद : भारी बरसात के बावजूद आशा वर्कर यूनियन ने सोमवार को अनिश्चितकालीन ध

By Edited By: Publish:Mon, 29 Aug 2016 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 29 Aug 2016 10:58 PM (IST)
बारिश में भी डटीं रहीं आशा वर्कर

जागरण संवाददाता, जींद : भारी बरसात के बावजूद आशा वर्कर यूनियन ने सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया, जिसकी अध्यक्षता आशा वर्कर यूनियन की नेता बिमला निडाना ने की। गौरतलब है कि गिरते लिंगानुपात का बहाना बनाकर जींद प्रशासन ने 7 आशा वर्कर को काम से हटा दिया जबकि इन्हीं गांवों में ¨लगानुपात में सुधार भी है, परंतु प्रशासन इन आशा वर्कर की बात की सुनवाई नहीं कर रहा है, जिसके खिलाफ यूनियन ने अनिश्चिकालीन धरना शरू किया है।

सीटू जिला सचिव रमेश चंद्र ने कहा कि लिंगानुपात गिरने के लिए आशा वर्कर को दोषी ठहराना गलत है। असल में यह एक सामाजिक समस्या है और इस समस्या का हल सामाजिक जागरूकता अभियान चलाकर ही ठीक किया जा सकता है, जिसमें आशा वर्कर अपना पूरा सहयोग देने को तैयार है।

सीटू के जिला उपप्रधान सुरेश करसोला ने कहा कि यूनियन 25 जुलाई को जिला स्तर का प्रदर्शन कर चुकी है, परंतु प्रशासन ने समस्या का समाधान नहीं किया और न ही आशा वर्कर की बात सुनी। अगर प्रशासन ने हमारी मांगे ना मानी तो बाकी ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी जनसंगठनों के साथ मिलकर 2 सितंबर को प्रशासन का घेराव किया जाएगा। धरने को नीलम खरकरामजी, बिमला निडाना, गीता जुलाना, मेवा मालवी, सुमन ललित खेरा ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी