100 मीटर में मीना व 300 मीटर में अंजली दौड़ी सबसे तेज

संवाद सूत्र, पिल्लूखेड़ा : महिला एवं बाल विकास विभाग खंड पिल्लूखेड़ा द्वारा ग्रामीण महिला खेल प्रति

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Dec 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 16 Dec 2017 03:01 AM (IST)
100 मीटर में मीना व 300 मीटर में अंजली दौड़ी सबसे तेज
100 मीटर में मीना व 300 मीटर में अंजली दौड़ी सबसे तेज

संवाद सूत्र, पिल्लूखेड़ा : महिला एवं बाल विकास विभाग खंड पिल्लूखेड़ा द्वारा ग्रामीण महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया। इस अवसर पर एसडीएम वीरेंद्र सांगवान व प्राचार्य रामनिवास शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ किरण परूथी ने की। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि खेलों का मकसद खेलों के प्रति ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करना है। खेलकूद हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ. निर्मल मडौत्रा, प्राचार्य रामनिवास शर्मा, प्रेम ¨सह डीपीई, राजेश पीटीआई, पवन दीक्षित, सुपरवाइजर मीनाक्षी बूरा, सरिता देवी, कमलेश, ममता, रणबीर ¨सह, रामफल मौजूद रहे। साइकिल रेस में अन्नू राधा कालवा ने प्रथम, ¨रकू भूरायण दूसरे व सोनिया भूरायण तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में मीना मालसरी खेड़ा प्रथम व शीला पिल्लूखेड़ा द्वितीय, गीता बनिया खेड़ा तृतीय स्थान पर रही। आलू रेस शमिला मोरखी प्रथम व हरनंदी मोरखी द्वितीय, शीला पिल्लूखेड़ा तृतीय स्थान पर रही। मटकी दौड़ रेस में कमलेश भूरायण, प्रथम, ओमी कालवा द्वितीय, सुमित्रा कालवा व बाला रिटोली तृतीय स्थान पर रही। 300 मीटर दौड़ में रेस में अंजली कालवा प्रथम, कोमल भंभेवा द्वितीय, सुषमा मोरखी तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में रेस में अन्नू भंभेवा प्रथम, सरिता भूरायण द्वितीय व प्रीति बेरीखेड़ा तीसरे स्थान पर रही।

chat bot
आपका साथी