रिटायरमेंट के बाद भी लगातार 12 साल से राइडिग शो दिखा रहे अजीत कमांडो

अजीत कमांडो पुलिस से वॉलिंटियर रिटायरमेंट के बाद भी लगातार 12 साल से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर राइडिग कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 06:21 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:21 AM (IST)
रिटायरमेंट के बाद भी लगातार 12 साल से राइडिग शो दिखा रहे अजीत कमांडो
रिटायरमेंट के बाद भी लगातार 12 साल से राइडिग शो दिखा रहे अजीत कमांडो

जागरण संवाददाता, जींद : अजीत कमांडो पुलिस से वॉलिंटियर रिटायरमेंट के बाद भी लगातार 12 साल से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर राइडिग कर रहे हैं। इस बार कोरोना वायरस के चलते स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। इसलिए अजीत कमांडो ने बुधवार को पटियाला चौक पर अजीत कमांडो ने राइडिग करते हुए तिरेंगे साथ अपने करतब दिखाए। 50 वर्षीय अजीत मूल रूप से भिवानी जिले के धनाना गांव के हैं। अभी जींद में रहते हैं। वे 20 अगस्त 1982 में पुलिस में कांस्टेबल भर्ती हुए। ट्रेनिग के बाद थर्ड बटालियन हरियाणा पुलिस में ज्वाइन किया। उसके बाद मधुबन पुलिस ट्रेनिग कॉलेज में प्रशिक्षक लगे। प्रशिक्षक से पहले कबड्डी टीम में थे। चौटाला सरकार में पंचकूला में समारोह में बाइक शो के लिए पंजाब से टीम बुलाई गई थी। अजीत भी अपनी टीम के साथ साइकिल शो व एक छोटा सा बाइक शो दिखाने गया था। पंजाब की टीम को राइडिग कर करतब दिखाते हुए देखा, तो वहीं से उसे ये शोक लगा। उसके बाद हर साल बाइक राइडिग शो में हिस्सा लेते। किन्हीं कारणों से साल 2008 में वॉलिंटियर रिटायरमेंट लेनी पड़ी। लेकिन 15 अगस्त व 26 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह में अपना शो दिखाते रहे। अजीत ने बताया कि बाइक पर करतब दिखाते समय बेलेंस पर ध्यान रखना पड़ता है। पैरों और हाथों पर ज्यादा ध्यान रखना जरूरी है। पैरों के दबाव से ही दाएं-बाएं तरफ बाइक को ले जाते हैं।

chat bot
आपका साथी