नर्सिग कोर्स कर विदेशों में भी कर सकते नौकरी : प्रेमलता

राजीव गांधी महाविद्यालय में बीरेंद्र सिंह कॉलेज ऑफ नर्सिग के तत्वावधान में लैप लाइटिग और ओथ सेरेमनी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 10:22 AM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 10:22 AM (IST)
नर्सिग कोर्स कर विदेशों में भी कर सकते नौकरी : प्रेमलता
नर्सिग कोर्स कर विदेशों में भी कर सकते नौकरी : प्रेमलता

संवाद सूत्र, उचाना : राजीव गांधी महाविद्यालय में बीरेंद्र सिंह कॉलेज ऑफ नर्सिग के तत्वावधान में लैप लाइटिग और ओथ सेरेमनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा विधायक प्रेमलता ने हिस्सा लिया। प्रिसिपल बाबा वजराला ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक प्रेमलता ने दीप प्रज्वलित करके की। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। बीएससी, जीएनएम, पोस्ट बेसिक, बीएससी में टॉप तीन स्थान पर रहे विद्यार्थियों, हेल्थ चेकअप व रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। छात्राओं ने हरियाणवी, पंजाबी गीतों पर ग्रुप, एकल डांस किया। सामाजिक मुद्दों पर नाटक, गीत, कविता छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई।

प्रेमलता ने कहा कि नर्सिग कॉलेज से विद्यार्थी अपना भविष्य बना सकते है। हर किसी को सरकारी नौकरी मिले यह बड़ा मुश्किल होता है। नर्सिंग कोर्स करने के बाद प्राइवेट अस्पतालों के साथ ही ऐसे कोर्स करने वालों को विदेशों में जॉब मिलती है। विदेशों में नर्सिंग कोर्स करने वालों नौकरी में बहुत मांग होती है। ऐसे में इस कोर्स के बाद विदेशों में भी नौकरी कर सकते हैं। इस मौके पर आरके शर्मा, हरेंद्र डूमरखां, आइएस लाखलान, राजेश श्योकंद, कुमार अनिल, रीना, सोनिया, मोनिका, सुदेश, रिपी, ज्योति, साधना, किरण, जीपी पटेल, सुनैना, मंजीत काब्रच्छा, संदीप आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी