एडीसी ने क्लास वन अधिकारियों के साथ की बैठक

एडीसी सत्येंद्र दूहन ने बृहस्पतिवार को क्लास-वन अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक का एजेंडा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों के क्लास वन अधिकारियों द्वारा प्रेरित करना रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 07:40 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 07:40 AM (IST)
एडीसी ने क्लास वन अधिकारियों के साथ की बैठक
एडीसी ने क्लास वन अधिकारियों के साथ की बैठक

जागरण संवाददाता, जींद : एडीसी सत्येंद्र दूहन ने बृहस्पतिवार को क्लास-वन अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक का एजेंडा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों के क्लास वन अधिकारियों द्वारा प्रेरित करना रहा। एडीसी ने कहा कि क्लास-वन अधिकारी विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण, नकल रहित परीक्षा समेत दूसरे विषयों के बारे में प्रेरित करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को इंटरसेक्शन प्रोग्राम को ड्यूटी न समझते हुए इसे अपना सामाजिक दायित्व मान छात्रों के विकास को लेकर गंभीरता दिखाने के लिए कहा। सभी अधिकारी यह प्रोग्राम अपनी सुविधा के अनुसार 15 दिसंबर से तक पूरा कर लें। बैठक में डीपीसी राजबीर श्योराण, एपीसी सरताज ढांडा, राजकीय पीजी कॉलेज की प्राचार्या शीला दहिया, महिला कॉलेज की प्रचार्या राजेश्वरी कौशिक भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी