एबीवीपी ने कराई आनलाइन प्रतियोगिता, रेवाड़ी की योगिता रही प्रथम

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय इकाई की ओर से विद्यार्थी परिषद के साप्ताहिक कार्यक्रम युवा पखवाड़े के अंतर्गत आनलाइन पेंटिग प्रतियोगिता कराई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 05:28 PM (IST)
एबीवीपी ने कराई आनलाइन प्रतियोगिता, रेवाड़ी की योगिता रही प्रथम
एबीवीपी ने कराई आनलाइन प्रतियोगिता, रेवाड़ी की योगिता रही प्रथम

जासं, जींद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय इकाई की ओर से विद्यार्थी परिषद के साप्ताहिक कार्यक्रम युवा पखवाड़े के अंतर्गत आनलाइन पेंटिग प्रतियोगिता कराई गई।

विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमित खैरी और सचिव पवन रेढू ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती तक विद्यार्थी परिषद साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन करती है। कोरोना की विषम परिस्थितियों में भी विद्यार्थी परिषद निरंतर सेवा कार्य में तत्पर है। इसी साप्ताहिक कार्यक्रम में युवा पखवाड़े के अंतर्गत विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा आनलाइन पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की पेंटिग बनाना था। जिसमें 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र भावना को जागृत करना था। प्रतिभागियों द्वारा हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की पेंटिग बनाई। कार्यक्रम सह संयोजक दीपक दक्ष ने बताया कि प्रथम स्थान योगिता (रेवाड़ी), द्वितीय स्थान आशा (हिदू कालेज जींद) और सचिन (राजकीय महाविद्यालय, जींद) तथा तृतीय स्थान मोनिका (रोहतक) और मोहित (जींद विश्वविद्यालय) ने प्राप्त किया। विजेताओं को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा और सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी