उचाना कलां से बुडायन तक सड़क के विस्तार का 95 प्रतिशत काम पूरा

उचाना कलां से बुडायन तक सड़क का निर्माण करीब 95 प्रतिशत हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 05:03 PM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 05:03 PM (IST)
उचाना कलां से बुडायन तक सड़क के विस्तार का 95 प्रतिशत काम पूरा
उचाना कलां से बुडायन तक सड़क के विस्तार का 95 प्रतिशत काम पूरा

संवाद सूत्र, उचाना : उचाना कलां से बुडायन तक सड़क का निर्माण करीब 95 प्रतिशत हो चुका है। पीडब्ल्यूडी द्वारा करीब सात करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क को 18 से 23 फीट चौड़ा किया जाएगा। 10 किलोमीटर इस लंबी सड़क को बनाने की मांग क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी समय से की जा रही थी। उचाना कलां की लितानी रोड फिरनी से लेकर बुडायन गांव की कापड़ो सीमा तक सड़क का निर्माण हुआ है। भौंगरा गांव में सड़क पर गली का पानी भरता था। यहां पर नाला भी बनाया गया है। बुडायन गांव में इंटरलाकिग ब्लाक लगाने का काम चल रहा है। सड़क निर्माण होने से वाहन चालकों को आवागमन में फायदा हो रहा है। पहले सड़क की चौड़ाई कम होने से वाहन चालकों को क्रासिग के दौरान परेशानी होती थी। यहां पर वाहनों का आवागमन बढ़ा है। राजबीर, सुरेश, मंजीत, बलवान ने कहा कि उचाना से देवभूमि माता बनभौरी धाम, बरवाला, खेड़ी चौपटा की तरफ वाहनों का आवागमन अधिक रहता है। सड़क में कई जगह गड्ढे थे और सड़क की चौड़ाई कम होने से वाहन चालकों को परेशानी होती थी। सड़क का विस्तार होने से वाहन चालकों को राहत मिली है। अधिकांश काम सड़क का पूरा हो चुका है। जल्द काम होगा पूरा

पीडब्ल्यूडी एसडीओ संदीप सचदेवा ने बताया कि उचाना से बुडायन तक सड़क के विस्तार का काम चल रहा है। सड़क की चौड़ाई बढ़ाई गई है। 10 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर करीब सात करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस माह के अंत तक कार्य पूरा हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी