चार साल में उचाना हलके में विकास कार्यों पर खर्चे 84 करोड़: प्रेमलता

फोटो: 34 जागरण संवाददाता, जींद उचाना कलां की विधायक प्रेमलता ने कहा है कि पिछली सरका

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 10:21 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 10:21 PM (IST)
चार साल में उचाना हलके में विकास कार्यों पर खर्चे 84 करोड़: प्रेमलता
चार साल में उचाना हलके में विकास कार्यों पर खर्चे 84 करोड़: प्रेमलता

फोटो: 34

जागरण संवाददाता, जींद

उचाना कलां की विधायक प्रेमलता ने कहा है कि पिछली सरकारें जींद जिला में सिर्फ राजनैतिक लाभ के लिए रैलियां ही करती रही। भाजपा सरकार ने चार वर्षों में उचाना हलके विकास कार्यों पर 84 करोड़ 36 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च की है। इन विकास परियोजनाओं के कारण इस क्षेत्र की फिजा बदल गई है।

वीरवार को पत्रकारों से बातचीत में प्रेमलता ने कहा कि उचाना मंडी में नागरिक हस्पताल की चार मंजिला इमारत का अधिकतर निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। 30 बेड के इस अस्पताल में उपचार की नवीनतम तकनीक की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अस्पताल का पहला फेज दिसंबर माह में शुरू हो जाएगा। छातर गांव में सबयार्ड बनाने की घोषणा को मूर्त रूप दिया जा रहा है। मंगलपुर गांव में भी सबयार्ड बनाने की परियोजना को मंजूरी मिल गई है। अलेवा गांव में विकास कार्यों पर 4.41 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। अलेवा में सबयार्ड का दर्जा बढ़ाकर इससे ¨प्रसिपल यार्ड बनाया गया है। अगले शैक्षणिक सत्र से गांव बुडायन में बनाए जा रहे केंद्रीय विद्यालय में कक्षाएं लगना शुरू हो जाएंगी। इस विद्यालय का 2 मंजिला भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। उनके विधायक बनने पर अलेवा में महाविद्यालय बना। अब यहां लड़कियों के लिए छात्रावास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। विधायक ने कहा कि अलेवा में बस अड्डा बनाया जाएगा। अगले 6 माह में बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर रामनिवास दनौदा, हरेन्द्र डूमरखां, संजीव डूमरखां, सतपाल सैनी, धर्मवरी बनवाला, अनूप खेड़ी मसानिया, नानक नगूरां समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। --उचाना अनाज मंडी में सायलो प्रोजेक्ट को मंजूरी

उचाना की नई अनाज मंडी में सायलो प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना पर 70 से 80 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। अनाज भंडारण की इस तकनीक में अनाज तीन साल से अधिक समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है। इसका निर्माण मार्के¨टग बोर्ड द्वारा अथवा हैफेड द्वारा करवाया जाना है। --बधाना रीजनल सेंटर का भूमि पूजन जल्द

विधायक प्रेमलता ने कहा कि गांव बधाना में शहीद कैप्टन पवन खटकड़ की याद में बनने वाले बागवानी विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर के लिए 46 करोड़ रुपये की राशि आ चुकी है। इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। इसके लिए अगले कुछ दिनों में भूमि पूजन किया जाएगा। इस सेंटर के बनने से जींद जिले के किसानों को काफी फायदा होगा।

chat bot
आपका साथी