रक्तदान शिविर में 78 युवाओं ने किया रक्तदान

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झांझ कलां में शनिवार को जनहित विकास परिषद हरियाणा द्वारा शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 07:30 AM (IST)
रक्तदान शिविर में 78 युवाओं ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में 78 युवाओं ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, जींद : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झांझ कलां में शनिवार को जनहित विकास परिषद हरियाणा द्वारा शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पर्वतारोही अनीता कुंडू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पार्षद सतपाल ढांडा ने की और प्रमुख समाजसेवी नवीन गोयत व जिला युवा समन्वय अधिकारी हरप्रीत ने सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत की। जनहित विकास परिषद के संयोजक केवल सिंह जुलानी ने बताया कि रक्तदान शिविर में 78 युवाओं ने अपना रक्तदान किया। इसमें युवा मंडल कंडेला के प्रधान बिट्टू कंडेला ने 22वीं बार रक्तदान किया। इस दौरान मकानी देवी, सुरेश सिंहमार, कृष्ण दहिया, प्रदीप बड़ौदी, सत्यवान सांगवान, जयवीर गोयत, विरेंद्र कौशिक, धर्मराज जागलान, प्रदीप रेढू, सन्नी पेगां, दिनेश कुमार, अशोक खटकड़, हरीश कंडेला, सुनील शर्मा अजय अहिरका, कुलदीप, मनोज जुलानी मौजूद रहे। महर्षि विद्या मंदिर में मनाया शहीदी दिवस

जागरण संवाददाता, जींद : महर्षि विद्या मंदिर स्कूल जींद में शहीदी दिवस पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय में गुरु परंपरा पद्धति के अनुसार सर्वप्रथम गुरु पूजन किया गया। उसके बाद फूल चढ़ाकर शहीदों की कुर्बानियों को याद किया गया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों, नृत्य, भाषण और कविताओं के माध्यम से अपने भाव व सम्मान शहीदों के प्रति प्रकट किया। प्राचार्या अनीता शर्मा ने कहा कि जब बच्चे अपने मूल संस्कारों से दूर हो रहे हैं तो ये हमारा कर्तव्य बनता है कि हम आने वाली पीढ़ी का सही मार्गदर्शन करें। रक्तदान से ही मानवता का असली भला किया जा सकता है। रक्तदान हर किसी को करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी