वीप्लसयू संस्थान में कल 4500 विद्यार्थी देंगे एचटीएसई एग्जाम

जागरण संवाददाता, जींद जिलेभर के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आइआइटी और पीएमटी की तैयारी के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 12:18 AM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 12:18 AM (IST)
वीप्लसयू संस्थान में कल 4500 विद्यार्थी देंगे एचटीएसई एग्जाम
वीप्लसयू संस्थान में कल 4500 विद्यार्थी देंगे एचटीएसई एग्जाम

जागरण संवाददाता, जींद

जिलेभर के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आइआइटी और पीएमटी की तैयारी के लिए वी प्लस यू शिक्षण संस्थान दस लाख रुपये की स्कॉलरशिप देगा। इसके लिए 7 अक्टूबर को हरियाणा टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एचटीएसई) का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के प्रति जिलेभर के युवाओं में खूब उत्साह है और 4500 युवा रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

संस्थान के डायरेक्टर रमेश चहल ने बताया कि उन प्रतिभावान विद्यार्थियों को अच्छा करियर बनाने के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी, जो आइआइटी व पीएमटी की को¨चग का खर्च नहीं उठा सकते।

यह मिलेगी स्कॉलरशिप

संस्थान की प्रबंधक समिति के सदस्य रणदीप सहारण ने बताया कि हरियाणा टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में 8वीं से 11वीं कक्षा के विद्यार्थी बैठ सकेंगे। प्रत्येक कक्षा के प्रथम छात्र को 11 हजार, द्वितीय को 5100, अगले 5 बच्चों को 2100 व अगले दस बच्चों को 1100 रुपये की नकद राशि से सम्मानित भी किया जाएगा। इन बच्चों की 100 प्रतिशत ट्यूशन फीस भी बतौर स्कॉलरशिप दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी