शिविर में सेना के जवानों के लिए 351 यूनिट रक्त एकत्र

संवाद सूत्र, नरवाना : विजन इंडिया एनजीओ के तत्वावधान में निजी पैलेस में रक्तदान महोत्सव का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 10:07 PM (IST)
शिविर में सेना के जवानों के लिए 351 यूनिट रक्त एकत्र
शिविर में सेना के जवानों के लिए 351 यूनिट रक्त एकत्र

संवाद सूत्र, नरवाना : विजन इंडिया एनजीओ के तत्वावधान में निजी पैलेस में रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के तौर पर एनजीओ की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुशीला दलाल ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक पिरथी नंबरदार, सतबीर दबलैन पहुंचे। दिल्ली कैंट से आ‌र्म्ड फोर्स के 17 जवानों व 2 अधिकारियों ने अपनी सेवाएं दी। संस्था के संगठन सचिव अमन मोर ने बताया कि सेना के जवानों के लिए रक्त देने के लिए युवाओं में जोश देखने को मिल रहा था। उन्होंने बताया कि रक्तदान के लिए 500 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन समय की कमी के चलते केवल 351 यूनिट रक्त ही एकत्रित किया जा सका। राष्ट्रीय अध्यक्षा सुशीला दलाल ने कहा कि जनवरी 2019 में दूसरा विशाल शिविर लगाया जाएगा। इस अवसर पर सुनीता श्योकन्द, रिया जांगड़ा, डॉ. बबली चाहर, कमल, अमन मोर, राजेश टांक, डॉ. निर्मल मोर, दीपक, कश्मीरा हंसडैहर, तारा चहल, सेठी बागड़ी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी