डिजिटल होगा सीआरएसयू का रिकॉर्ड

जागरण संवाददाता, जींद : रणबीर ¨सह विश्वविद्यालय में सोमवार को इंटरनल क्वालिटी एस्सुरेंस सेल की द्वित

By Edited By: Publish:Mon, 23 May 2016 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2016 06:11 PM (IST)
डिजिटल होगा सीआरएसयू का रिकॉर्ड

जागरण संवाददाता, जींद : रणबीर ¨सह विश्वविद्यालय में सोमवार को इंटरनल क्वालिटी एस्सुरेंस सेल की द्वितीय मी¨टग का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता से संबंधित अनेक विषयों पर प्रस्ताव पास किए गए। इसमें सारा रिकॉर्ड डिजिटल किया जाएगा। विद्यार्थियों का हर प्रकार का रिकॉर्ड फाइनेंस से संबंधित, टेंडर से संबंधित सभी डिजिटल किया जाएगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा, जिसका प्रोफोर्मा दाखिला फॉर्म के साथ होगा, जिसमें उनका हिमोग्लोबिन, हाइट, वजन से संबंधित जानकारी होगी। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रिसर्च जर्नल का सबसक्रिप्शन करेगा, जो यूसीजी की वेबसाइड पर होंगे। प्राध्यापकों की पदोन्नति व सीधी भर्ती हैड उनका पीबीएएस प्रोफॉर्म को अंतिम रूप दिया गया, विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा ई-लर्निग रिसोर्सिज तैयार किए जाएंगे, जिससे दूर दराज के विद्यार्थियों को फायदा हो। विश्वविद्यालय के शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों में शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए रिसर्च मैथलॉजी व फैकल्टी डिवलेपमेंट कार्यक्रम करवाएं जाएंगे। विश्वविद्यालय व संबंधित बीएड कॉलेजों में वीडियो कान्फ्रेंस की सुविधा की जाएगी। इसके साथ ही संबधित सभी बीएड कॉलेजों के प्राध्यापकों के लिए वर्कशाप का आयोजन किया जाएगा, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो। इसके साथ ही मॉडल बीएड कॉलेज का प्रस्ताव हरियाणा सराकर को भेजा जाएगा। इसके साथ ही पहली कन्वोकेशन की तैयारी शुरू कर दी गई है।

इस दौरान मी¨टग में आउट साइड एक्सपर्ट के रूप में प्रो. जीराल शर्मा लाल बहादुर शास्त्री मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट दिल्ली, सोमदत्त शर्मा सोशल एक्टीविस्ट, कुलपति मेजर जनरल डॉ. रणजीत ¨सह, आइक्यू एसी डायरेक्टर प्रो. संजय कुमार ¨सहा, कॉर्डिनेटर प्रो. सुरेन्द्र, सेक्रेटरी संजीव, प्रो. सुशील लेगा, डॉ. सविता श्योराण, डॉ. अजमेर, डॉ. जसबीर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी