सिल्लाखेड़ी गांव में विकास कार्य का किया लोकार्पण

सिल्लाखेड़ी गांव में 1.40 लाख रुपये से विकास कार्य हो रहा है। गांव की हर मांग को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। ये बातें विधायक जसबीर देशवाल ने शुक्रवार को गांव सिल्लाखेड़ी में विकास कार्यो के लोकार्पण के दौरान कही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Apr 2018 12:54 AM (IST) Updated:Sat, 28 Apr 2018 12:54 AM (IST)
सिल्लाखेड़ी गांव में विकास कार्य का किया लोकार्पण
सिल्लाखेड़ी गांव में विकास कार्य का किया लोकार्पण

संवाद सूत्र, सफीदों : सिल्लाखेड़ी गांव में 1.40 लाख रुपये से विकास कार्य हो रहा है। गांव की हर मांग को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। ये बातें विधायक जसबीर देशवाल ने शुक्रवार को गांव सिल्लाखेड़ी में विकास कार्यो के लोकार्पण के दौरान कही। देशवाल ने जनरल चौपाल व पक्की गलियों का उद्घाटन किया। गांव पहुंचने पर सरपंच सुदेश देवी व जो¨गद्र लठवाल ने विधायक का स्वागत किया व विकास कार्यो के लिए आभार व्यक्त किया। देशवाल ने कहा कि सिल्लाखेड़ी-कारखाना ¨लक रोड से लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए करीब 16 लाख रुपये मंजूर हुए है। इस राशि से सिल्लाखेड़ी से रेलवे स्टेशन तक सड़क व नायक चौपाल का निर्माण होगा। इस मौके पर विजेंद्र, सोमबीर, सुभाष कुंडू, पवन मान, रोशन, जय भगवान, रामकुमार, वजीर ¨सह, पवन, जाबा, ज्ञासु सैनी, बलबीर मलिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी