डेंगू के 9 केस सामने आए

जागरण संवाददाता, जींद : जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 142 के पार पंहुच गई है। स्वास्थ्य विभा

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 10:16 PM (IST)
डेंगू के 9 केस सामने आए

जागरण संवाददाता, जींद : जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 142 के पार पंहुच गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के बावजूद भी स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। लेकिन रोगियों की संख्या के लगातार बढने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसे नियंत्रण की बात कह रहे हैं।

शहर के सामान्य अस्पताल मे शनिवार को 9 नए डेंगू के मरीज सामने आए है। बृहस्पतिवार को इन मरीजो की संख्या 126 थी, लेकिन दो दिन बाद यह संख्या बढकर 142 के पार हो जाना स्वास्थ्य विभाग के हालातों को दर्शा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरीजों को सामान्य अस्पताल में सभी सुविधाएं मिल रही। इस बीमारी से खुद जागरूक होकर ही बचा जा सकेगा। स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी व सीएचसी स्तर पर कर्मचारियों को लोगों को जागरूक करने के लिए टीमें गठित हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के डेंगू पर काबू पाने के दावों के बावजूद मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण लोगों में भय का माहौल है।

बचाव के उपाय

-स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लोगों को अपने घरों के नजदीक सफाई करनी चाहिए।

-नालियों में मिट्टी के तेल का छिड़काव करना चाहिए।

-बच्चों को पूरे बाजू के कपड़े पहनने चाहिए।

-बुखार आने के शुरुआती दौर में ही डाक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।

-घरों में रखे कूलरों में जमा पानी की सफाई करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी