यात्री सावधान, बाहर पड़ा है कचरा

जागरण संवाददाता, जींद : स्वच्छता अभियान का रेलवे स्टेशन पर कुछ हद तक असर दिख रहा है, लेकिन कुछ और सु

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 10:09 PM (IST)
यात्री सावधान, बाहर पड़ा है कचरा

जागरण संवाददाता, जींद : स्वच्छता अभियान का रेलवे स्टेशन पर कुछ हद तक असर दिख रहा है, लेकिन कुछ और सुधार की जरूरत है। यहां सामने सफाई तो है, लेकिन कचरे के निपटान के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए गए अभियान को एक वर्ष पूरा होने के बाद आज तक शहर में कहीं भी सफाई व्यवस्था स्थायी रूप से नहीं चल सकी। शहर के रेलवे स्टेशन पर अभियान को जांचने के लिए जागरण टीम ने दौरा किया तो यहां व्यवस्था चरमराई थी। संसाधनों के अभाव में प्रतिदिन सफाई तो रखी जाती है, परन्तु यहां से उठाए गए कचरे के निपटान के लिए कोई व्यवस्था न होने के कारण रेलवे स्टेशन के नजदीक ही गंदगी का ढेर लगा दिया जाता। यात्रियों को स्टेशन पर जाने वाले रास्ते में लगे कचरे के ढेर के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है।

शहर के रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होता है। यहां स्टेशन पर तो साफ-सफाई की चमक दिखाई देती है, लेकिन स्टेशन से कुछ ही कदम चलने पर वास्तविकता कुछ और ही नजर आती है। स्टेशन से रेलवे पुलिस चौकी की तरफ जाने वाले रास्ते पर बनी चाहरदिवारी के अंदर भारी मात्रा में कचरा भरा हुआ है, जिसके कारण वहां से गुजरने वाले यात्रियों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। गंदगी के ढेरों से अनेक प्रकार की बीमारियां फैल सकती हैं। जिले में डेंगू का प्रकोप है, उनके मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसका मुख्य कारण शहर व गांवों में फैली गंदगी है। स्वच्छ अभियान के तहत शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारू रखकर हमें समाज में फैलने वाली बीमारियों से बच सकते हैं।

कुछ हद तक दिखा असर

प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान का शहर के रेलवे स्टेशन पर कुछ हद तक असर दिखाई दे रहा है। स्टेशन के चबूतरे के आसपास कहीं भी गंदगी देखने को नहीं मिली। हालांकि कुछ कमियां है जिसे रेलवे दूर कर ले तो यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। गंदगी के निपटान के लिए जगह की कमी के चलते इसे स्टेशन के नजदीक ही डाल दिया जाता है। इस कारण स्टेशन पर यात्रियों को बदबू का सामना करना पड़ता है।

गंदगी के लिए यात्री भी हैं जिम्मेदार

यात्री संजय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सजग है। स्टेशन के चबूतरों पर कहीं भी गंदगी देखने को नहीं मिल रही है। अगर कहीं कोई खामी सफाई में रह जाती है तो उसकी जिम्मेवारी रेलवे प्रशासन न होकर कहीं न कही यात्री है।

आम नागरिक हों जागरूक : पवन

यात्री पवन ने कहा कहा जब तक आम आदमी जागरूक नहीं होगा, सरकार की तरफ से चलाया गया कोई भी अभियान कामयाब नहीं होगा। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर गंदगी फैलाने पर रोक लगानी होगी।

सफाई व्यवस्था ठीक : रमेश

यात्री रमेश ने कहा कि हजारों की संख्या में यात्रियों के आवागमन होने के बाद भी स्टेशन पर सफाई व्यवस्था अच्छी है। यह स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है कि दिनभर जहां से लोगों का गुजरना होता है। बावजूद यहां सफाई में कोई कमी नहीं है।

chat bot
आपका साथी