कमेटी ने प्रथम व द्वितीय श्रेणी के पदों में भी आरक्षण की संतुति दी : चंद्रमोहन

जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ स्टेट बाडी की बैठक संत शिरोमणि गुरु

By Edited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 06:17 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 06:17 PM (IST)
कमेटी ने प्रथम व द्वितीय श्रेणी के पदों में भी आरक्षण की संतुति दी : चंद्रमोहन

जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ स्टेट बाडी की बैठक संत शिरोमणि गुरु रविदास धर्मशाला में संघ के संयोजक सुलतान मेहंदिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संघ के महासचिव चंद्रमोहन ने पिछले तीन माह की संघ की गतिविधियों की रिपोर्ट को सभी के सामने रखा। उन्होंने पी राघवेंद्र कमेटी की रिपोर्ट को स्वीकारने व इसके गजट नोटिफिकेशन के लिए वर्तमान सरकार का धन्यवाद किया गया और उम्मीद की कि सरकार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में पदोन्नति में आरक्षण के साथ प्रथम व द्वितीय श्रेणी के पदों में भी इस प्रकार के आरक्षण की व्यवस्था करेगी, क्योंकि पी राघवेंद्र कमेटी ने प्रथम व द्वितीय श्रेणी के पदों में भी इस प्रकार के आरक्षण के लिए अपनी संतुति दी है। जून माह के ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में सभी जिलों में एक दिवसीय जिला अधिवेशन करने का प्रस्ताव भी रखा। इस अवसर पर प्रेम बकोलिया, रामचंद्र जैस्ट, रोशनलाल जैस्ट, लाल सिंह, सतपाल सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी