नन्हे-मुन्नों ने दिखाया कठपुतलियों का खेल

जागरण संवाददाता, जींद : जिले के विभिन्न स्कूलों में शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 06:22 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 06:22 PM (IST)
नन्हे-मुन्नों ने दिखाया कठपुतलियों का खेल

जागरण संवाददाता, जींद : जिले के विभिन्न स्कूलों में शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डीपीएस जीन्द में नन्हे-मुन्ने बच्चों को कठपुतलियों का खेल दिखाया गया। कठपुतलियों के माध्यम से एक कहानी को प्रस्तुत किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अच्छी आदतों जैसे समय पर काम, बड़ों की आज्ञा का पालन करना, बड़ों का आदर करना, अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखना आदि की शिक्षा प्राप्त की और बुरी आदत के अंतर को एक कहानी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिसे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बहुत ध्यानपूर्वक सुना और अच्छी आदतों के महत्व को समझा। विद्यालय के चेयरमैन एसपी बंसल और मुख्याध्यापिका आशा मलिक ने कहा कि हमें इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में करते रहने की प्रेरणा दी।

वहीं गुरुकुल विद्यापीठ में सहोदय स्कूल कांम्पलेक्स के द्वारा खो-खो खेल का सेमिफाइनल और फाइनल मैच आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के प्राचार्या संगीता शर्मा और श्री लच्चाराम संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र वत्स ने मां सरस्वती के सामने ज्योति प्रज्वलित की। गुरुकुल विद्यापीठ, मैटिस पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या सीनियर सेकेंडरी, नव प्रगति स्कूल का सेमीफाइनल और फाइनल मैच हुआ। पहले स्थान पर नव प्रगति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दूसरे स्थान पर महर्षि विद्या मंदिर और तीसरे स्थान पर गुरुकुल विद्यापीठ की टीम रही। विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई। विद्यापीठ की प्राचार्य राकेश वत्स और गुरु द्रोणाचार्य स्कूल के प्राचार्या संगीता शर्मा ने प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी