गुरुद्वारा के पास संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलटा, लगा जाम

जागरण संवाददाता, जींद : रानी तालाब स्थित गुरुद्वारा के पास धान के कट्टों को कुरुक्षेत्र ले जा रहा एक

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 06:07 PM (IST)
गुरुद्वारा के पास संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलटा, लगा जाम

जागरण संवाददाता, जींद : रानी तालाब स्थित गुरुद्वारा के पास धान के कट्टों को कुरुक्षेत्र ले जा रहा एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। ट्रक के सड़क पर पलटने के चलते यहा कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और सड़क पर गिरे गेहू के कट्टों को उठा सड़क किनारे रख दिया और रास्ता बहाल किया। हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। ट्रक गिरने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। नई अनाज मंडी से धान के कट्टों से भरा ट्रक बृहस्पतिवार सुबह कुरुक्षेत्र के लिए निकला था। रास्ता भूल जाने के कारण चालक शहर में घुस गया। रानी तालाब स्थित गुरुद्वारे के निकट जैसे ही चालक ट्रक को वापस ले जाने लगा तो ट्रक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रक सड़क किनारे पलट गया और ट्रक में मौजूद धान की बोरिया सड़क पर गिर गई। इससे रास्ता बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और सड़क पर गिरी धान की बोरिया को हटा रास्ता बहाल किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। इस हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया।

chat bot
आपका साथी