मॉडलों के माध्यम से दर्शाई समस्याएं

जागरण संवाददाता, जींद : गोपाल विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे राज्य स्तरीय विज्ञान

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 06:08 PM (IST)
मॉडलों के माध्यम से दर्शाई समस्याएं

जागरण संवाददाता, जींद : गोपाल विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे राज्य स्तरीय विज्ञान मेले के दूसरे दिन 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतिभागियों ने वनों का महत्व, घरों के पुकार, आपदा प्रबंधन जीवों का क्रमिक विकास, जल एक अमूल्य संसाधन, कार्बन के अपरूप आदि विषयों पर मॉडल बनाए। वैदिक गणित में शिशु व बाल वर्ग में गोपाल विद्या मंदिर प्रथम, गणित मॉडल में गीता कन्या कुरुक्षेत्र ने पहला, संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच गोपाल विद्या मंदिर ने प्रथम, विज्ञान, आत्मक प्रयोग में बहुअकबरपुर रोहतक शिक्षा भारती प्रथम गणित प्रश्न मंच गीता विद्या मंदिर कुरुक्षेत्र प्रथम संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच आदर्श बाल मंदिर नरवाना ने पहला स्थान पाया। इस मौके पर विद्या भारती के संगठन मंत्री बालकिशन व सदन डंग व अन्य कई राज्य स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी