चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर 1.18 लाख लेकर फरार

हांसी रोड नाके के निकट एक युवक पिकअप चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर एक लाख 18 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर सीआईए इंचार्ज सुरेंद्र ¨सह, सदर थाना प्रभारी मंदीप ¨सह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jun 2018 01:13 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2018 01:13 AM (IST)
चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर 1.18 लाख लेकर फरार
चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर 1.18 लाख लेकर फरार

जागरण संवाददाता, जींद : हांसी रोड नाके के निकट एक युवक पिकअप चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर एक लाख 18 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर सीआईए इंचार्ज सुरेंद्र ¨सह, सदर थाना प्रभारी मंदीप ¨सह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार गांव पुरखास सोनीपत निवासी बिजेंद्र बुधवार दोपहर बाद पिकअप गाड़ी को लेकर बरवाला जा रहा था। जब वह भिवानी रोड नाके पर पहुंचा तो एक युवक ने पिकअप में हांसी रोड नाके तक की लिफ्ट ले ली। जब वह हांसी रोड नाके के निकट पहुंचा युवक ने जेब से रूमाल निकाला और उसके मुंह के आगे झाड़ दिया। इसके बाद उसकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया और वह होश खोने लगा। इस दौरान उसने गाड़ी को तुरंत ही रोक दिया और वह बेसुध हो गया। काफी देर तक बाद उसको होश आया तो युवक गायब था और गाड़ी के डेस बोर्ड में रखी 1 लाख 18 हजार रुपये की नकदी गायब थी। उसने आरोप लगाया कि युवक ने उसको नशीला पदार्थ सुंघाकर वारदात को अंजाम दिया है। सदर थाना पुलिस ने पिकअप चालक की बिजेंद्र के बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी। सदर थाना प्रभारी मंदीप ने बताया कि फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी